एक दिनी “हिंदी दिवस” मनाने के तरीके -
1 अपने मोबाइल की भाषा सेटिंग हिन्दी कर लें, भाषा आपकी मुठी में होगी. मन को भी अच्छा लगेगा.
2 टीवी संचालन की भाषा हिन्दी कर लें, घर का वातावरण कुछ हिन्दीमय लगेगा.
3 डीस-टीवी है तो उसकी भाषा भी हिन्दी कर लें, टाटा स्काय यह सेवा देता है. बच्चे भी कार्टून चैनल खोजते खोजते हिन्दी पढ़ना सीख जाएंगे.
4 एक दिन के लिए सबसे हिन्दी में ही बात करे , चाहे चपरासी हो या प्रबन्धक .
5 आदत नहीं है, फिर भी कोशिश करें की बैंक के काम हिन्दी में निपटाए जाएं, बैंक वाले भी समझ जाएंगे आखिर उनके यहाँ भी हिन्दी सप्ताह चल रहा होगा.
6 भेजी जाने वाली डाक पर हिन्दी में पता लिखें, अगर हीनभावना पनप रही है तो लिफाफे पर हिंदी दिवस लिख दें, गर्व महसूस होने लगेगा.
7 अगर आप बॉस है तो कर्मचारियों को हिन्दी में ही निर्देश दे , यह मुश्किल जरूर है मगर असम्भव नहीं.
8 अखबार वाले से कहें कि कल-कल के लिए हिन्दी अखबार डाल जाए. अंग्रेजी वाला तो पड़ोसी से माँग कर भी पढ़ा जा सकता है.
9 फ़ोन पर - नमस्ते ! क्या हाल चाल है से दिन की सुरुवात करें, हेल्लो ना कहे
Sunday, September 12, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
सभी को हिन्दी-दिवस की पूर्व संध्या पर शुभकामनाएँ।
ReplyDelete14 सितंबर 1949 को संविधान सभा ने एक मत से यह निर्णय लिया कि हिन्दी ही भारत की राजभाषा होगी ।
अतः राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, वर्धा के अनुरोध पर सन् 1953 से संपूर्ण भारत में 14 सितंबर को प्रतिवर्ष हिन्दी-दिवस के रूप में मनाया जाता है।
भारतीय संविधान के भाग 17 के अध्याय की धारा 343(9) में इस प्रकार वर्णित है:-
संघ की राज भाषा हिन्दी और लिपि देवनागरी होगी ।
संघ के राजकीय प्रयोजनों के लिए प्रयोग होने वाले अंकों का रूप अंतर्राष्ट्रीय रूप होगा ।
हिंदी भाषा विश्व में सबसे ज़्यादा बोली जाने वाली तीसरी भाषा है। विश्व में लगभग 60 करोड़ लोग हिंदी भाषी हैं। इतना ही नहीं हिंदी भाषियों में 1 अरब से ज्यादा लोग हिंदी लिखते, बोलते और समझते हैं।
विश्व की पहली हिंदी कॉन्फ्रेंस नागपुर में सन् 1975 में हुई थी। इसके बाद यह कॉन्फ्रेंस विश्व में बहुत से स्थानों पर रखी गई।
एक दिन का आयोजन !!
ReplyDeleteलावण्य जी नमस्कार! हिन्दी दिवस पर हिन्दी का महत्व तथा उपयोग समझाती आपकी ये एक लाजबाव पोस्ट हैँ। बधाई! -: VISIT MY BLOGS :- जिसको तुम अपना कहते हो ............ कविता को पढ़कर तथा Mind and body researches..... ब्लोग को पढ़कर अपने अमूल्य विचार व्यक्त करने के लिए आप सादर आमंत्रित हैँ। आप उपरोक्त लिँको पर क्लिक कर सकते हैँ।
ReplyDeleteहिंदी दिवस पर शुभकामनाएँ|
ReplyDeleteaapko bhi
ReplyDeleteहम कहें कुछ भी लेकिन सोच तो यही है - आपने सही आयना दिखाया है.
ReplyDeleteuseful tips to follow to all day
ReplyDelete