Sunday, September 12, 2010

एक दिनी “हिंदी दिवस” मनाने के तरीके -
1 अपने मोबाइल की भाषा सेटिंग हिन्दी कर लें, भाषा आपकी मुठी में होगी. मन को भी अच्छा लगेगा.
2 टीवी संचालन की भाषा हिन्दी कर लें, घर का वातावरण कुछ हिन्दीमय लगेगा.
3 डीस-टीवी है तो उसकी भाषा भी हिन्दी कर लें, टाटा स्काय यह सेवा देता है. बच्चे भी कार्टून चैनल खोजते खोजते हिन्दी पढ़ना सीख जाएंगे.
4 एक दिन के लिए सबसे हिन्दी में ही बात करे , चाहे चपरासी हो या प्रबन्धक .
5 आदत नहीं है, फिर भी कोशिश करें की बैंक के काम हिन्दी में निपटाए जाएं, बैंक वाले भी समझ जाएंगे आखिर उनके यहाँ भी हिन्दी सप्ताह चल रहा होगा.
6 भेजी जाने वाली डाक पर हिन्दी में पता लिखें, अगर हीनभावना पनप रही है तो लिफाफे पर हिंदी दिवस लिख दें, गर्व महसूस होने लगेगा.
7 अगर आप बॉस है तो कर्मचारियों को हिन्दी में ही निर्देश दे , यह मुश्किल जरूर है मगर असम्भव नहीं.
8 अखबार वाले से कहें कि कल-कल के लिए हिन्दी अखबार डाल जाए. अंग्रेजी वाला तो पड़ोसी से माँग कर भी पढ़ा जा सकता है.
9 फ़ोन पर - नमस्ते ! क्या हाल चाल है से दिन की सुरुवात करें, हेल्लो ना कहे